शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2024

लखनऊ : किसान पथ पर यात्रियों से भरी बेकाबू बस पलटी,चालक मौत,यात्री घायल।||Lucknow: An uncontrolled bus full of passengers overturned on Kisan Path, driver died, passengers injured.||

शेयर करें:
लखनऊ :
 किसान पथ पर यात्रियों से भरी बेकाबू बस पलटी,चालक मौत,यात्री घायल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र किसान पथ पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास गुरुवार की रात सवारी भरी बस अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में भर यात्री चोटिल हो गये।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल
भिजवाया।
विस्तार :
बीते गुरुवार की रात थाना सरोजनीनगर 
इलाके में देर रात यात्रियों से भरी बस किसान पथ पर बेकाबू होकर पलटने से चालक की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर यात्री चोटिल हो गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। 
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद अमेठी के मोहनलालगंज स्थित फुला तिलोई निवासी राजेन्द्र कुमार यादव बस डीएल 1 पीडी-1638 में परिचालक है जबकि अमेठी निवासी भूषण मौर्या (45) चालक था। 
परिचालक राजेन्द्र के मुताबिक
गुरूवार को तिलोई अमेठी से बस में करीब दो दर्जन सवारियां लेकर दिल्ली के लिए
निकले थे। सरोजनीनगर के कानपुर रोड़ दरोगा खेड़ा के पास पहुंचे ही थे कि वहां किसान पथ पर निर्माणाधीन टोल के पास सड़क पर पड़े बड़े पत्थर के चपेट में आकर बस अनियन्त्रित होकर पलट गयी। जिससे
चालक भूषण मौर्या समेत दर्जन भर यात्री चोटिल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस वहां आ पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाते बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों
को सीएचसी सरोजनी नगर व लोकबन्धु अस्पताल भिजवाया। जहां गम्भीर रूप से चोटिल चालक भूषण मौर्या की मौत हो गयी। घायल यात्रियों में बालकरन के सर व टीना यादव के हाथ चोट लगी। अन्य की पहचान रायबरेली निवासी,पवन कुमार, रीषभ, बलिकरन यादव, पूजा, पलक, प्रिंसी, लकी , गुरुदीन, देव यादव ,लीला यादव के रूप में हुई है।
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस रेस्क्यू करते हुए।

ADCP साउथ की हादसे को लेकर बाईट-