लखनऊ :
दरोगा के बेटे ने घर में घुसकर महिला से किया छेड़छाड़ हुआ गिरफ्तार।।
दोनो पक्षो मे चला आ रहा पुराना विवाद।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 5 में महिला को घर में अकेली देख शराब के नशे में धुत दबंग युवक ने घर में घुस कर छेड़छाड़ शुरू कर दी,महिला के विरोध पर मारपीट की,शोर मचाने पर जुटे लोगों को देख आरोपी युवक और उसके साथी भाग निकले।
पीड़िता ने पीजीआई पुलिस को एक नामजद अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामजदआरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विस्तार :
थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 5 अम्मा कालोनी की रहने वाली पीडिता के अनुसार
घटना बुधवार देर शाम वह घर में अकेले थी पति काम से नहीं लौट थे,मोहित रंजन शराब के नशे में अपने साथियों के साथ आया। और घर में घुसकर महिला हाथ पकड़ कर खींचा, और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा,उसके साथी हाथ में लोहे की रॉड लिए बाहर खड़े रहे।शोर मचाने पर मकान मालिक, और पड़ोसी जुट गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।
नामजद शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मोहित रंजन को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विवादों से रहा है नाता -
बजरंगी यादव अपने परिवार के साथ गांधी नगर, तेलीबाग,पीजीआई लखनऊ में रहते हैं। बजरंगी यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं,उनका एक बेटा भी पुलिस में कांस्टेबल है। जब कि छोटा बेटा मोहित रंजन इलाके में दहशत का प्रयाय बना हुआ है, लोगों से मारपीट करना उसका शौक है,अभी कुछ दिन पहले,गली में कुत्ते पर स्कॉर्पियो चढ़ाने का वीडियो वायरल हुआ था।
उसके बाद सेक्टर 6 में कुछ लोगों से मारपीट के मामले में पीजीआई कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज किया था।
◆ इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है,मिले वीडियो में मोहित रंजन अकेला ही दिखाई दे रहा है।जांच की जा रही है।