शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

लखनऊ :सड़क पर खड़ी कार में अचानक लगी आग मची अफरा तफरी।||Lucknow:A car parked on the road suddenly caught fire, causing panic.:

शेयर करें:
लखनऊ :
सड़क पर खड़ी कार में अचानक लगी आग मची अफरा तफरी।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खडी कार में अचानक आग लग गई । कार में आग लगा देख आसपास हडकंप मच गया । सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया ।
विस्तार':
आलमबाग अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र के भोला खेड़ा स्थित न्यू इन्द्रपुरी मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर घर के बाहर सडक किनारे खडी इंडिगो कार में अचानक आग लग गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई । उक्त कार के मालिक अरविंद शुक्ला पुत्र नरेश चंद्र शुक्ला निवासी भोला खेड़ा थाना कृष्णानगर अपने परिवार संग जनपद उन्नाव में रहते है, जबकि भोला खेड़ा स्थित उनका मकान बंद पड़ा रहता है । किसी शरारती तत्वों ने बीड़ी या सिगरेट पीकर कार पर डाल दिया जिससे कार में आग लग गई ।