लखनऊ :
ढोंगी तांत्रिक ने मासूम से किया दुराचार, पब्लिक ने पीटा,पुलिस को सौपा।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया शुक्रवार को गांव में झांड फूक करने वाले एक तांत्रिक मैकूलाल के खेत में पकी खड़ी धान की फसल की कटाई कर रही थी। इस दौरान उसकी 5 वर्षीय मासूम बेटी भी खेत में थी। खेत में काम करने वाले मजदूरो के लिये समोसा लाने की बात कहकर तांत्रिक मैकूलाल दुकान जाने लगा तो उसने मासूम बेटी को घर पर छोड़ने की बात कह कर उसके साथ भेज दिया। लेकिन तांत्रिक बेटी को घर छोड़ने की बजाय अपनी समोसा खिलाने का लालच देकर अपनी झोपड़ी में ले जाकर मासूम के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जिसके बाद मासूम जोर जोर से चिल्लाने व चिखाने लगी तो तांत्रिक उसे झोपड़ी में छोड़कर भाग निकला। इसके बाद रोते हुए बच्ची खेत पहुची और सारी बात मॉ को बताई । घटना की जानकारी पर गॉव वाले भड़क गए। और आरोपी तांत्रिक को ढूढ़कर दवोच लिया,सबक सिखाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
गुरु की हत्या के आरोप मे तांत्रिक जा चुका है जेल।।
गॉव वासियों का कहना है कि मैकूलाल दुष्ट प्रवृत्ति का है दो दशक पहले सुदौली के रहने वाले एक बाबा का चेला था उनकी हत्या के आरोप मे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। झाड़फूंक के बहाने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी हरकत कर चुका है।
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता मासूम की मां की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक के विरूद्ध रेप के प्रयास समेत पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मासूम को मेडिकल के लिए भेजा गया है पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।