शनिवार, 26 अक्तूबर 2024

लखनऊ :शोहदे ने बात न करने पर युवती को बदनाम करने की दी धमकी,केस दर्ज।||Lucknow:A molester threatened to defame a girl if she did not talk to him, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शोहदे ने बात न करने पर युवती को बदनाम करने की दी धमकी,केस दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनी नगर क्षेत्र मे रहने वाले  शोहदे से आये दिन छेड़छाड़ से तंग आकर एक युवती ने अखिरकार मजबूर होकर सरोजनीनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। 
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरोजनीनगर इलाके के गॉव मे रहने वाली पीडिता युवती मनचले से काफी परेशान रह रही है। किसी तरह न मानने पर युवती ने क्षेत्र के ही अन्दपुर निवासी धीरज नाम के युवक के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उक्त युवक पिछले कई महीनो से अलग-अलग नंबरों के जरिए उसे कॉल और मैसेज करके परेशान करता है। आरोप है कि वह इंस्टाग्राम की फोटो व वीडियो निकाल कर उन्हें एडिट करके वायरल करने की धमकी देता रहता है। आरोपी पीड़िता के ऊपर बात करने का जबरन दबाव बनाता है और बात न करने पर पीड़िता के भाई व पिता को बदनाम करने की धमकी देने के साथ ही पीड़िता के भाई को फोन कर पीड़िता से बात न करने देने पर जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है कि एक बीच वह बहाने से पीड़िता के घर पहुंचा और उससे बात न करने पर उसे व भाई को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं वीडियो एडिट कर पीड़िता के भाई के पास भेज कर गाली गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता रहता है जिससे पीड़िता काफी परेशान है। फिलहाल थाना सरोजनी नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।