लखनऊ :
नेशनल हाईवे चलती कार बनी आग का गोला,चालक ने कूदकर बचाई जान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र हरिकंशगढ़ी के पास रायबरेली मुख्यमार्ग पर रविवार शाम चलती कार में अचानक आग लग गई देखते देखते कार आग के गोले मे बदल गई। कार चालक ने कूदकर जान बचाई । आग लगने रायबरेली हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक कार जल कर पूरी तरह कबाड़ हो गई थी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र लखनऊ रायबरेली रोड मार्ग पर घर की रसोई रेस्टोरेंट के पास चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार ड्राइवर ने कूद कर अपनी जा बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। आग लगने से रायबरेली हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग को बूझा दिया।
पुलिस के अनुसार सौरभ यादव पुत्र मनोज यादव निवासी भागूखेडा मोहनलालगंज निवासी अपनी कार UP32MJ 8997 से
लखनऊ से घर लौट रहे थे अभी घर की रसोई हरिकंशगढी के पास पहुचे ही थे कि अचानक चलती कार से धुआं निकलने लगा, सूझबूझ दिखाते हुए चालक ने कार सड़क किनारे खड़ीकर कूद गए तब कार से आग की लपटे निकलने लगी। काबू पा लिया गया है घटना मे कोई जनहानि नही हुई है।