मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

लखनऊ :आयुर्वेद दिवस पर भगवान धन्वंतरि जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।||Lucknow:A program was organized on the occasion of Lord Dhanvantari Jayanti on Ayurveda Day.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आयुर्वेद दिवस पर भगवान धन्वंतरि जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के  कल्ली पश्चिम रायबरेली रोड़ पर स्थित 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय में आयुर्वेद दिवस के अवसर पर भगवान धन्वंतरि जयंती धूमधाम से मनाई गई
और इस मौके पर पैदल मार्च कर जन-जागरुकता का कार्य हुआ।
विस्तार,
आयुर्वेद दिवस पर भगवान धन्वंतरि जयंती पर मंगलवार को अस्पताल परिसर मे 
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र "दयालु , प्रमुख सचिव आयुष वीना कुमारी मीना,महानिदेशक आयुष  सिंह जी, आयुष मिशन निदेशक  महेन्द्र वर्मा , निदेशक  (होम्योपैथी) डॉ.अरविन्द वर्मा जी के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम आयोजन का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप कुमार शुक्ल द्वारा भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना कर किया गया ,आयुर्वेद पर जागरूकता रैली निकाली गई। वैज्ञानिक गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें विभिन्न जोड़ रोगों में आयुर्वेद चिकित्सा की सार्थकता विषय पर वृहद परिचर्चा हुईं तथा आयुर्वेद चिकित्सा से लाभान्वित मरीजों के अनुभव साझा किए गए l
डॉ० सुशील त्रिपाठी ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को हमारी प्राचीन और कारगर पद्धति है हमारे दैनिक जीवन पर आधारित पद्धति है जिसका इलाज कही मिलता उसका आयुर्वेद मे है।
डॉ प्रज्ञा साहू नें कहा कि आयुर्वेद एक वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है इसका उपचार विशेषज्ञ की सलाह से ही किया जाना चाहिए तभी इसका समुचित लाभ रोगी प्राप्त कर पाएंगे l
 डॉ अफ़साना बेगम नें आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों की समानता का उल्लेख किया।  डॉ ज्ञान प्रकाश मौर्य तथा डॉ वरुण सिंह नें हड्डी एवं जोड़ रोगों के उपचार में आयुर्वेद को अग्रणी बताया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप कुमार शुक्ल नें सभी चिकित्सा पद्धतियों को एक दूसरे का पूरक बताते हुए कहा कि  आयुर्वेद भारत की अमूल्य चिकित्सा पद्धति है जिसे चिकित्सा विज्ञान की जननी कहा जा सकता है।
इस अवसर पर चिकित्सालय परिसर में ही एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें  रोगियों को उपचार के साथ आयुर्वेद चिकित्सा के महत्त्व को भी समझाया गया l
 इस अवसर पर  चिकित्सालय स्टॉफ विकास सिंह, फ़िरदौस, श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती सीमा, श्रीमती वंदना, श्रीमती कामिनी,  सुश्री पिंकी, सुश्री शाल्वी त्रिपाठी , सुश्री प्रतीक्षा सक्सेना , श्रीमती नाहिद, श्रीमती नग़्मा, श्रीमती नेहा सिंह, श्रीमती ज्योति द्विवेदी, श्रीमती आयुषी साहू, सुश्री पूजा कुशवाहा,आलोक, कौशल, दिलीप, अविनाश, सौरभ, कुलदीप, अम्बेश, श्याम बाबू तथा चिकित्सालय के सुरक्षा कर्मी के साथ लगभग 150  मरीज़ एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे l
पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक करते हुए स्वास्थ्य कर्मी।