लखनऊ :
तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दम्पति को मारी टक्कर हुई घायल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले दंपती समेत उनके एक रिश्तेदार को दो दिन पूर्व तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े दंपत्ति सहित उनके रिश्तेदार कार चालक जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया । गंभीर रूप से घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया । घायलों की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर रिफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है । घायल दंपत्ति की पुत्री मंगलवार गाड़ी संख्या के आधार पर स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दी ।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर क्षेत्र के मधुबन नगर की रहने वाली दीपिका सोनी पुत्री दिनेश कुमार सोनी की माने तो बीते 21 अक्टूबर की देर रात करीब 11:30 बजे उनके पिता दिनेश व मां गीता कुमारी अपनी बाइक से लोकबंधु जा रहे थे और उनके फूफा सुनील कुमार सोनी पकरी के पुल पर उनका इंतजार कर रहे थे । पीडिता का कहना था कि उनके माता और पिता पकड़ी पुल पहुँचे कर फूफा से बात कर रहे ही थे कि उसी दौरान बाराबिरवा चौराहे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या यूपी 32 एमपी 8716 उनके माता पिता और फूफा को टक्कर मार कर फरार हो गई । कार की टक्कर से उनके माता पिता व फूफा गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । तीनों चोटिलों को स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में स्थानीय लोगो की मदद से लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया । अस्पताल में घायलों की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है । मंगलवार घायल दंपत्ति की बेटी ने स्थानीय कृष्णानगर थाने पर पहुँच कर कार संख्या के आधार पर लिखित शिकायत दी । पीड़ित बेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।