शनिवार, 26 अक्तूबर 2024

लखनऊ :बिटिया होने पर पूर्व सैनिक ने पत्नी को मारपीट के घर से निकाला,मुकदमा दर्ज।||Lucknow:After the birth of a daughter, a former soldier beat up his wife and threw her out of the house, a case has been filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बिटिया होने पर पूर्व सैनिक ने पत्नी को मारपीट के घर से निकाला,मुकदमा दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के एल्डिको उद्यान 2 में किराए पर रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने, बेटी का जन्म होने पर पत्नी से मारपीट की,प्रताड़ित करते हुए बदचलन होने का आरोप लगाया,साथियों संग जान से मारने की कोशिश की,किसी तरह जान बचाकर निकली पीड़िता ने आरोपी पति और उसके साथियों पर नामजद तहरीर दी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
विस्तार :
पीड़िता मधुलिका पाल के मुताबिक उनके पति का नाम राकेश बहादुर पाल है। अभी तक वह अपने पति के साथ मकान नंबर-1035, बसेरा, एल्डिको उद्यान-2 सेक्टर 3, हाईवे प्लाजा रोड, पीजीआई लखनऊ में रहती हैं।
पीडिता मधुलिका के पति राकेश बहादुर पाल  भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं,विवाह के कुछ समय तक वैवाहिक जीवन ठीक ठाक चला,लेकिन 14 दिसंबर 2015 में बेटी मायरा पाल के जन्म के बाद से पति का व्यवहार बदल गया ,वह वंश समाप्त होने का ताना देने लगा ।बेटी मायरा पाल भी जन्म के कुछ समय बाद किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो कर,शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग हो गई।
राकेश कुमार पाल का व्यवहार बेहद हिंसक हो गया। पीड़िता अपने पिता के साथ एचएएल कोरवा ,सागर (यूपी) में स्थित एचएएल स्कूल में बेटी की परवरिश के लिए नौकरी की,तो  बचलन और अय्याश कहा।वह 2021 में राकेश कुमार पाल के पास लौट आई,लेकिन उसका व्यवहार नहीं बदला।।
बीती 20 सितंबर को वह अपने दोस्त कुलदीप पाल निवासी-ग्राम-मालिन का पुरवा, राही,जिला-रायबरेली के साथ मिलकर बुरी तरह से मारपीटा, एवं कुकिंग गैस जलाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने शोर मचाया  तो राकेश कुमार पाल ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर उसके मुँह में डालकर धमकी दिया कि यदि शोर मचाया या अपने परिवारजनो को बताया तो तुमको जान से मार दूंगा। 112 डायल कर पुलिस को सूचना दिया जिसपर पुलिस आई किन्तु प्रार्थिनी का पति और उसका दोस्त दोनो मौके से भाग निकले।
 मधुलिका पाल, ने बताया कि उसका सारा जेवरात, ए टी एम,कपड़े,गृहस्थी का सामान,कोर्ट के कागजात आदि छीन लिया है,इस समय अपने पिता  श्याम बहादुर पाल, वर्तमान पता-मकान नं0 591- आई० वाई ए० 1867 बृज विहार तेलीबाग लखनऊ में रह रही है पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।