शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

लखनऊ :बेकाबू एम्बुलेंस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, दोनों गम्भीर रुप से हुए घायल।||Lucknow:An uncontrolled ambulance hit a couple riding a bike, both were seriously injured.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेकाबू एम्बुलेंस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, दोनों गम्भीर रुप से हुए घायल।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 14 के पास एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी जिससे वह दोनों उछलकर दूर जा गिरे,बाइक एम्बुलेंस में फंस गई, चालक करीब 100 मीटर तक घसीट ले गया,बाइक फंसने से एंबुलेंस का टायर फट गया ,एंबुलेंस रुक गई,चालक मौके से भाग निकला।
आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को पास के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है।
एम्बुलेंस और बाइक को पुलिस थाने ले गई है।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक अशोक कुमार 35 वर्ष,पत्नी आरती के साथ सेक्टर 12 बी, वृंदावन योजना में रहते हैं। वह शनिवार दोपहर अपनी बाइक संख्या यूपी 32 ई बी 1748 स्प्लेंडर से तेलीबाग बाजार जा रहे थे अभी वह ग्रीन वेरी सिग्नेचर बिल्डिंग के सामने पहुंचे थे कि पीछे से आई तेज रफ्तार एम्बुलेंस यूपी 32 एन एन 6180 ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि पति पत्नी उछल कर दूर जा गिरे,बाइक एम्बुलेंस के नीचे फंस गई चालक रुका नहीं,करीब 100 मीटर तक घसीटने के बाद एंबुलेंस का टायर फट गया।चालक एम्बुलेंस से कूदकर मौके से भाग निकला। हादसा देख राहगीरों घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायल पति पत्नी को अस्पताल पहुचाया जहां  इलाज चल रहा है। जख्मी आरती और अशोक के सिर, हाथ पैर में गंभीर चोटें आईं हैं,उनका उपचार चल रहा है।