शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

लखनऊ :तेलीबाग की रामलीला मे हुआ अंगद और रावण संवाद का मंचन।||Lucknow:Angad and Ravana dialogue was staged in Telibagh's Ramlila.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेलीबाग की रामलीला मे हुआ अंगद और रावण संवाद का मंचन।।
दो टूक : लखनऊ तेलीबाग के ऐतिहासिक विनायकी तालाब स्थित पार्क में चल रही 7दिवसीय रामलीला मंचन में, समुद्र तट पर प्रभु श्री राम द्वारा शिव लिंग की स्थापना कर उनकी पूजा अर्चना से रामलीला मंचन की शुरुआत हुई, राम, लक्ष्मण ने भगवान शिव से इस धर्मयात्रा में मर्यादा स्थापित करने का वर मांगा, भाव विह्वल होकर भगवान शिव की आराधना करते प्रभुराम लक्ष्मण को देखकर पंडाल में उपस्थित भक्त जनो ने  भगवान शिव के जयकारे लगाए, वहीं समुद्र पार कर लंका पहुंचे दूत अंगद और रावण की राजसभा में उनका अपनी पूंछ का सिंहासन बनाकर रावण के बराबर बैठना,रावण की बातों का तर्क पूर्ण जबाव देना,फिर रावण को राम से क्षमा मांग सीता माता को सौंपने का संवाद दर्शकों को मंत्रमुग्ध किए रहा।
इस दौरान लोगों की भीड़ बढ़ती रही।