शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2024

लखनऊ:गन प्वाइंट पर कारोबारी से लूट की कोशिश,विरोध पर बदमाशों ने चालाई गोली।||Lucknow:Attempt to rob a businessman at gunpoint, miscreants fired bullets when he resisted.||

शेयर करें:
लखनऊ:
गन प्वाइंट पर कारोबारी से लूट की कोशिश,विरोध पर बदमाशों ने चालाई गोली।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के पास कार सवार पर अज्ञात बदमाशों ने कारोबारी से लूट का प्रयास किया सफल न होने पर गोली मार दी, गोली कार मे जा लगी। 112 की सूचना पर पीजीआई प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल के बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया।जांच पड़ताल में गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई । पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर मामले की जांच मे जुटी हुई  है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ के रहने वाले कारोबारी
अनवारूल हक कहलों एंपोरियम ,सेक्टर 18 वृंदावन योजना  लखनऊ में किराए पर रहते हैं।
अनवारूल हक के मुताबिक वह गुरुवार शाम को,परिवार सहित हैदरगढ़ से कहलों एंपोरियम वृन्दावन योजना,सेक्टर 18 पीजीआई लखनऊ लौट कर आ रहे थे, तभी एपेक्स ट्रामा सेन्टर के सामने से जाने वाली सड़क पर ब्रेकर के पास इनकी गाड़ी सख्या :यूपी 32 एम टी 7004 पर चार लोगों द्वारा डण्डे से सीसे पर हमला किया गया ।और गाड़ी न रुकने पर और बायें गेट पर फायर किया गया।जिससे गेट पर छेद हो गया है। वहीं असफल होने पर बदमाश भाग निकले।
इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने के 7मिनट के भीतर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे।मौके पर पीड़ित के बयान पर तत्काल फोरेंसिक टीम को बुलाया गया,जांच में पाया गया कि गेट में छेद है,लेकिन कोई बुलेट नहीं मिली।
विरोधाभास - 
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि गुरुवार को मौके पर पीड़ित ने दो लोगों द्वारा हमला और लूट के प्रयास की बात कही थी,
वहीं तहरीर में लिखा है कि चार लोगों ने हमला किया।
तहरीर में वह परिवार के साथ होने की बात कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार को घटना स्थल पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।सिर्फ अनवारूल हक ही थे।
मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे में सुराग तलाश किए जा रहे हैं।