शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

लखनऊ :छावनी परिषद के अधिकारियों ने सदर बाजार के शापिंग काम्प्लेक्स का किया निरीक्षण।।||Lucknow:Cantonment Board officials inspected the shopping complex of Sadar Bazar.||

शेयर करें:
लखनऊ :
छावनी परिषद के अधिकारियों ने सदर बाजार के शापिंग काम्प्लेक्स का किया निरीक्षण।।
दो टूक : छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर तथा सदर व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व सह मीडिया प्रभारी अवध क्षेत्र सतवीर सिंह राजू के साथ शुक्रवार को नेहरू रोड सदर बाजार स्थित दुकानों के ऊपर प्रथम तल दुकान बनाने को लेकर मुआयना हुआ। इसके उपरान्त सीईओ ने छावनी के अपने इंजीनियरों को निर्देशित किया कि वह जल्द से जल्द इस नवनिर्मित होने वाले दुकानों के लिए जो सम्बन्धित नक्शा है उसे  प्रस्तुत करें और साथ ही परिसर में स्थित शौचालय में टूटी टाईल्स को बदलवाने के लिए आदेशित किया। सदर बाजार स्थित शौचालय की गन्दगी को लेकर नाराजगी जाहिर की और इसके उपरान्त सदर क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर के बाहर टूटी हुई रोड में टाईल्स लगाने और वहाँ मंदिर की सड़क पर दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए इंजीनियर को मौके पर आदेशित किया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व उपाध्यक्ष रतन सिंघानियां, अस्सिटेंट इंजीनियर नमन त्यागी, योगेश वर्मा इंजीनियर और रेवन्यू इंस्पेक्टर आशीष दीक्षित मौजूद रहें।