लखनऊ :
तेज रफ्तार का कमाल पलटी गई कार, बाल बाल बचे सवार,लगा जाम ।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी के शहीद पथ पर बुधवार की रात एक्ससीयूबी का अनियत्रित होकर आचानक पलट गई। जिसमे सवार तीन लोग बाल बाल बच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर राधेश्याम ने मौके पर पहुंचकर कार को सीधा कर लोगो को बाहर निकाला।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात करीब नौ बजे एक एक्ससीयूबी कार शहीद पथ के रास्ते चिनहट की ओर जा रही थी तभी किसी तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक किया। जिससे कार चालक का संतुलन बिगड़ा और डिवाइडर पर चल कर पलट गई। घटना के बाद जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही ट्राफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को सीधा कर कार सवार लोगो को बाहर निकाला तथा 20 मिनट के अंदर क्रेन की मदद से कार हटवाई। तब जाकर यातायात संचालित हो सका। पुलिस के कार सवार मामूली घायल थे। सभी बाल बाल बच गए।