लखनऊ :
सिंगार नगर बरात घर में डांडिया डांस का हुआ आयोजन।।
दो टूक : लखनऊ के मानक नगर इलाके के सिंगार नगर बरात घर में शुक्रवार को शाम सिंगार सहकारी आवास समिति की मानसी वर्मा, शिवानी सिंह व पुष्पेन्द्र द्वारा डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया । डांडिया के पूर्व नृत्य एकेडमी की संस्थापक अंकिता बाजपेई के नेतृत्व एकेडमी के बच्चो द्वारा कला और गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजई बच्चो काशवी, साक्षी, अनोम, अयात और अयोन को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । आयोजन में देर शाम डांडिया नाइट का आयोजन किया गया जो देर रात तक चला । आयोजन में दंपतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया बतौर मुख्य अतिथि व आर जे रजत और पूर्व पार्षद गिरीश मिश्रा बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे ।