लखनऊ :
उपमुख्यमंत्री ने स्व० टी एन बाजपेई मार्ग का किया लोकार्पण।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग स्थित राजकीय उद्यान के निकट आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार पूर्वाहन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल ने ब्रिज वर्कशॉप के निकट से लोको वर्कशाप के सेकंड एंट्री गेट के लिए नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण करते हुए उपमुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मार्ग का नामकरण मजदूर मसीहा स्व० टीएन बाजपेई के नाम से किया गया । इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल समेत महामंत्री नार्दन रेलवे मेंस यूनियन कामरेड शिवगोपाल मिश्र ने विधि विधान से पूजन के उपरांत नारियल फोड़ कर मार्ग पर फीता काट विधिवत उद्धघाटन करते हुए कहा कि आज से यह मार्ग मजदूर मसीहा स्व० टीएन के नाम से जाना जाएगा । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों समेत नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन से जुड़े तमाम पदाधिकारी, रेल के अधिकारी व सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे । उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के मंडल अध्यक्ष (लखनऊ मंडल ) विभूति मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया । वहीं मंडल मंत्री (लखनऊ मंडल) आरके पांडेय ने महापौर सुषमा खर्कवाल को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया । वहीं मंच का संचालन कर रहे कामरेड इमरान खान ने आयोजन में शामिल अतिथियों, कर्मचारियों और यूनियन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।