बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

लखनऊ :स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत गोमती नदी में की गई मछलियों की रैंचिंग।||Lucknow:Fish ranching was done in the Gomti river under the Swachhata Pakhwada.||

शेयर करें:
लखनऊ :
स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत गोमती नदी में की गई मछलियों की रैंचिंग।
दो टूक :  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो तेलीबाग लखनऊ में एक महीने का विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 मनाया जा रहा है।
 इसी क्रम में संस्थान द्वारा बुधवार को गोमती नदी के कुड़िया घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। एवं  गोमती नदी के स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु नदी में भारतीय मेजर कार्प प्रजाति की मछलियां भी प्रवाहित की गई। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. उत्तम कुमार सरकार ने आम जन को नदी स्वास्थ्य प्रबंधन एवं सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा रखने हेतु जागरूक किया । इस अवसर पर संस्थान द्वारा  गठित की गयी स्वच्छता अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार, नोडल अधिकारी डॉ अचल सिंह, अन्य वैज्ञानिक व अधिकारीगण डॉ रजनी चंद्रन,डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ मोनिका गुप्ता, डॉ अखिलेश कुमार मिश्र, श्री विजय कुमार,श्री कृष्ण कुमार सिंह तथा श्री अभिषेक कुमार 
आदि मौजूद थे।