लखनऊ :
गुर्जर गैंग के लड़कों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर मचाया उत्पात।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में गुर्जर गैंग के बाइक सवार सदस्यों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया। गैंग ने घर के बाहर लगे शीशे ओर बिजली मीटर तक तोड़ डाले। सूचना पाकर पहुची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र कटरा बक्कास गॉव मे बुधवार को गुर्जर गैंग बाइक सवार बदमाशों ने घर बाहर खड़ी चार पहिया वाहनों मे जमकर तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया, शोर शराब सुनकर लोगों को जुटते देख आरोपी युवक मौके से भाग निकले। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है, कि घटना पास में एक मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
पीडित जलील अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मकान के बाहर खड़े पिकअप में गुर्जर गैंग के बाइक सवार युवकों ने लकड़ी के डंडों से तोड़फोड़ कर उसमें रखे गाड़ी के पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड पैन कार्ड एटीएम कार्ड लेकर भाग निकले।
मोहल्ले में ही सौरभ कनौजिया के घर में लगे बिजली के मीटर तक तोड़ डाले हैं। गुड्डू शर्मा के घर पर खड़े ऑटो के पर्दे फाड़ डाले। इस घटना से उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने देर रात सुशांत गोल्फ सिटी कि एचसीएल पुलिस चौकी पहुंचकर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत करी हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।