गुरुवार, 24 अक्तूबर 2024

लखनऊ :विरोधियों को फसाने ने के लिए रची लूट की झूठ कहानी साथियों के संग हुआ गिरफ्तार।||Lucknow:He was arrested along with his accomplices for fabricating a story of robbery to trap his opponents.||

शेयर करें:
लखनऊ :
विरोधियों को फसाने ने के लिए रची लूट की झूठ कहानी साथियों के संग हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार पुलिस टीम ने लूट की की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।। पकडे गए आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते विरोधियों को फर्जी लूट की घटना मे फंसाने की लूट की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन के दौरान खुलासा किया।।
विस्तार : 
पुलिस के मुताबिक दिनांक 21.10.2024 को डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि गीतापुरी चौराहे के निकट एक व्यक्ति से 3 लाख 20 हजार रूपये लूट लिये गये है। इस सूचना पर तत्काल 112 व थाना गोमतीनगर विस्तार की पुलिस मौके पर पहुँची।
सूचना देने वाले गौरव सिंह ने पुलिस को बताया कि जब अपने महिला मित्र के घर जा रहा था विशाल सिंह व आकाश जिनसे पूर्व से विवाद चल रहा है इन लोगो ने असलहा लगाकर 03 लाख 20 हजार रूपये लूट लिये है। थाने पहुचकर विशाल सिंह व आकाश के विरूद्ध लूट की तहरीर दी।
तत्काल पुलिस द्वारा गहनता व व्यावसायिक दक्षता के साथ जाँच करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज व टेक्निकल इन्ट तथा मुखबिरों को लगाकर जाँच की गयी तो प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हुई किन्तु फरियादी निरन्तर लूट की घटना कारित होने की बात करता रहा है।
पुलिस के अनुसार लूट के आरोपी विशाल सिंह व आकाश को बुलाकर गहनता से जांच की गयी तो उनकी कोई संलिप्तता नहीं पायी गयी चूंकि मौके पर प्राप्त हुयी सीसीटीवी फुटेज में आवेदक जिस बैग को लेकर घर की गैलरी में प्रवेश किया था उसी बैग को दो लोग वापस ले जाते हुए दिखाई दिये थे अतः घटना के अनावरण हेतु आवेदक/अभि० के कार्यालय से लेकर घटनास्थल के आने के मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज का गहनता से देखा गया तथा सर्विलांस व टेक्निकल इन्ट तथा मुखबिर लगाकर जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि आवेदक का विशाल सिंह व आकाश मिश्रा से पूर्व से विवाद चल रहा था। इन लोगों को सबक सिखाने के लिए आवेदक द्वारा अपने सगे भाई समीर व दोस्त आकाश यादव को यह बताया गया कि मैं आफिस सिव्रत ग्रुप आफ कम्पनी से एक बैग में 03 लाख 20 हजार रूपये लेकर आऊँगा जिसे समीर व आकाश गीतापुरी चौराहे पर स्थित घर से लेकर चले जाएंगे वहां पर कैमरा लगा है जिससे लूट की घटना प्रमाणित हो जायेगी और इल्जाम विशाल सिंह व आकाश मिश्रा पर लगा देंगे। समीर व आकाश यादव को व्हाट्सएप पर ही काल करने के लिए आवेदक द्वारा निर्देशित किया गया था तथा आवेदक गौरव सिंह द्वारा अपने कार्यालय से 03 लाख 20 हजार रूपया न प्राप्त कर आफिस के लिफाफों में पाँच-पाँच सौ की गड्डी के रूप में कागज भरा गया तथा उन लिफाफों को एक बैग में रखकर आवेदक गौरव सिंह घटना स्थल पर लेकर आया था।
इस घटना को सही बताने के लिए आवेदक अपने मित्र अजीत सिंह को भी साथ में लिया गया अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा फर्जी लूट की घटना पुलिस को बतायी गयी ताकि निर्दोष विशाल सिंह व आकाश मिश्रा को जेल भिजवाया जा सके।
अभियुक्तगण उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष भेजा रहा है। पुलिस द्वारा उच्च स्तर की व्यावसायिक दक्षता व तत्परता दिखाते हुए झूठी लूट की घटना का पर्दाफास किया गया।
◆ लूट की झूठी सूचना देने वाले अर्नव कुमार सिंह उर्फ गौरव सिंह पुत्र जयंत कुमार निवासी ग्राम रामनगर थाना पिपडिया जिला लखीसराय बिहार हाल पता  आनन्द लोक कालोनी शाहपुर मटियारी थाना चिनहट लखनऊ ।
2. समीर पुत्र जयंत कुमार निवासी ग्राम रामनगर थाना पिपडिया जिला लखीसराय बिहार हाल पता आनन्द लोक कालोनी शाहपुर मटियारी थाना चिनहट जनपद लखनऊ ।
3. अजीत सिंह सेंगर पुत्र शैलेन्द्र सिंह सेंगर निवासी कान्तीपुरम सेकेण्ड कालोनी थाना चिनहट देवा रोड लखनऊ उम्र 39 वर्ष 4. आकाश यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी निजामपुर मल्हौर का पुरवा थाना चिनहट लखनऊ, के विरुद्व धारा 170/126/135 बीएनएसएस थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1. उ0नि0 अभय कुमार सिंह थाना गोमती नगर विस्तार, जनपद लखनऊ।
2. उ0नि0 हेमन्त कुमार कश्यप थाना गोमती नगर विस्तार, जनपद लखनऊ।
3. उ0नि0 अनमोल कुमार थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ।
4. प्रशिक्षु उ0नि0 सत्यम गुप्ता थाना गोमती नगर विस्तार, जनपद लखनऊ।
5. प्रशिक्षु उ0नि0 अंकित कुमार थाना गोमती नगर विस्तार, जनपद लखनऊ।
6. का0 गुलाब चन्द्र थाना गोमती नगर विस्तार, जनपद लखनऊ। 7. का० रविन्द्र कुमार थाना गोमती नगर विस्तार, जनपद लखनऊ।