बुधवार, 23 अक्टूबर 2024

लखनऊ :वृंदावन योजना में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप।||Lucknow:Panic created due to sighting of leopard in Vrindavan Yojana.||

शेयर करें:
लखनऊ :
वृंदावन योजना में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप।।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआइ क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी वृंदावन योजना में बुधवार सोशल मीडिया पर तेंदुआ घूमने की बात वायरल होने से इलाके में हड़कंप मच गया । लोगों का कहना था कि तस्वीरों में सड़क पर घूमता दिख रहा जानवर तेंदुआ है । तेंदुआ होने की आशंका से भयभीत कॉलोनीवासी शाम ढलते ही अपने घरों में जा घुसे । जिन कॉलोनी वासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क पर तेंदुआ घूमने की जानकारी मिली वो भयवश देर शाम अपने बच्चों को घरों से बाहर निकलने से मना कर दिए । वहीं पीजीआई थाना क्षेत्र के रेवतापुर के रहने वाले ग्रामीणों का कहना था कि रविवार देर रात घर के बाहर सो रहे लोगों को तेंदुए किस्म का जंगली जानवर दिखाई दिया था । शोरगुल मचने पर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़े लेकिन जानवर दिखाई नहीं दिया । अगले दिन सोमवार सुबह लोगों ने जिस रास्ते से जानवर निकला था उसके पंजे दिखाई दिए जो कि तेंदुए के पंजों से मिल रहे थे ।