शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

लखनऊ :दीपावली से पूर्व लोगो को मिलेगी परिवहन निगम की बसों को ट्रैक करने की सुविधा: दयाशंकर सिंह।।|Lucknow:People will get the facility to track the buses of Transport Corporation before Diwali: Dayashankar Singh.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दीपावली से पूर्व लोगो को मिलेगी परिवहन निगम की बसों को ट्रैक करने की सुविधा: दयाशंकर सिंह।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश की जनता को परिवहन निगम की बसों को ट्रैक करने की सुविधा की सौगात दी जाएगी।इस सुविधा के पश्चात यात्रियों द्वारा निगम बसों को ट्रैक किया जा सकेगाl 
विस्तार :
 उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि किसी गंतव्य पर जाने वाली बसों की वास्तविक लोकेशन मैप पर देखी जा सकेगी । यात्रियों हेतु मार्गदर्शी ऐप भी लॉन्च किया जाएगा जिससे उपलब्ध डिजिटल पैनिक बटन के माध्यम से किसी आकस्मिकता की दशा में पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकेगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के निर्भया फंड से प्राप्त अनुदान से संचालित की गई है।जिसमें महिला सुरक्षा के लक्ष्य के दृष्टिगत बसों में पैनिक बटन की स्थापना भी कराई गई हैl उन्होंने बताया कि इनका इंटीग्रेशन पुलिस मुख्यालय के डायल 112 से भी कराया कराया गया है प्रमुख बस स्टेशन पर एलइडी डिस्पले स्क्रीन के माध्यम से बसों के आवागमन की समय सारणी की वास्तविक स्थिति ज्ञात की जा सकेगीl सेवा प्रदाता के स्तर से इन सभी फीचर्स की टेस्टिंग का कार्य गतिशील है तथा दीपावली से पूर्व प्रदेश की जनता को उपलब्ध कराया जाना लक्षित हैl
संपर्क सूत्र आशीष सिंह