लखनऊ :
शारीरिक शोषण की शिकार पीडिता को पुलिस लगवा रही थानों का चक्कर।।
मामला नगराम और पीजीआई थाने का है।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र मे रहने शारीरिक शोषण की शिकार पीडिता युवती ने एक युवक पर शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने व शिकायत करने पर परिवार सहित उसे जान से मारने की धमकी देने के संबंध में न्याय की आश लिए होम थाने से लेकर पीजीआई थाने की चक्कर लगा रही है।
थाना नगराम पुलिस पीजीआई की घटना बता रही है और पीजीआई पुलिस नगराम की बता पीडिता को टरकाने मे लगी हुई है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना नगराम इलाके की रहने वाली पीडिता युवती के अनुसार उसकी वर्ष 2023 में तबीयत खराब होने पर उसके परिजनो द्वारा स्थानीय सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां कार्यरत संदीप पुत्र चंद्रशेखर ने उससे नजदीकियां बढ़ाई व उसका फोन नंबर लेकर बात करने लगा व उसे प्रेम जाल मे फंसाकर शादी का झांसा देकर पीजीआई मे निजी होटल मे ले जाकर उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता के मुताबिक जब उसकी पहली मुलाकात हुई थी उस समय वह नाबालिक थी इसलिए उसके उसके बालिग़ होने के बाद शादी करने की बात कहता रहा और जब भी वह संदीप से शादी के लिए कहती तो वह विश्वास दिलाता रहा है इसी दौरान प्रेमी युवक ने कई
बार बिना मर्जी के शारीरिक शोषण किया। शादी के लिए दबाव बनाने पर उसने गाली गलौज करने लगा और परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।
19 अक्टूबर 2024 को पीड़िता ने सारी बातें अपनी नानी और मम्मी को बतायी तो उनके द्वारा संदीप के पिता को फोन किया और संदीप द्वारा किए गए कृत्य के बारे में बताया तो संदीप के माता-पिता उसे फोन पर गाली देने लगे और दूरियां बनाने पर युवक भी मारपीट करने पर उतारू है।
पीडिता ने बताया कि तहरीर लेकर नगराम गई तो वहां से पीजीआई भेज दिया और पीजीआई जाने पर वहाँ मौजूद साहब ने नगराम थाने पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।।