लखनऊ :
स्टेशनरी दुकानदार ने फांसी लगा गवाई जान।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में शुक्रवार रात स्टेशनरी दुकानदार ने अपने घर के कमरे में चादर के सहारे पंखे से फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर ली । देर रात भतीजे को फंदे पर लटका देख चाचा ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
आलमबाग क्षेत्र के बड़ा बरहा में अपनी माँ लज्जा, बड़े भाई आशीष व छोटे भाई चन्दन के साथ रह कर स्टेशनरी की दुकान संचालित करने वाले 36 वर्षीय मनीष कुमार ने शुक्रवार रात अपने घर के कमरे में चादर का फंदा बना फांसी लगा ली । देर रात शौच के लिए उठे मृतक चाचा विष्णु ने भतीजे को फंदे से लटका देख शोर मचाना शुरू कर दिया । शोरगुल सुन एकत्र हुए पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय आलमबाग पुलिस ने युवक के शव को फंदे से निचे उतार कर शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के चाचा विष्णु के मुताबिक भतीजा लम्बे समय डिप्रेशन में था जिसका मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था । मनीष ने डिप्रेशन में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी । मृतक अविवाहित था ।