लखनऊ :
निर्माणाधीन मकान मे हुई चोरी,नगदी समेत कीमती समान गायब।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोर रोजाना एक दो बंद घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रूपये का सामान बटोर कर भाग निकलते हैं। पुलिस सभी मामलों में केस दर्ज तक ही सीमित रह जाती हैं ।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना के सेक्टर 6बी में स्थित पारिजात इनक्लेव में रहने वाली शोनम शर्मा ने बताया कि उनके मकान में फर्नीचर व प्लंम्बरिंग का कार्य चल रहा है। बीती 6 अक्टूबर को मकान में अज्ञात चोरों ने नल में लगने वाली कीमती टोटियां , 6 मोबाइल फोन और घर में रखी 15000 रूपये नकद उठा ले गए हैं।
उनका कहना है कि चोर सीसीटीवी कैमरा, तीन कैमरे का मेमोरी कार्ड कपड़े सहित बैग्स भी चोरी कर लिए गए है। चोरी होने की जानकारी उन्हें सुबह जगने पर हुई,तो मोबाइल में उन्होंने सीसीटीवी देखा तो घटना का समय चार बजे के आसपास सुबह का है जिसमें दो तीन लड़के घर से सामान चोरी करते हुए जाते दिखाई दे रहे थे। इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई हैं।