गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024

लखनऊ :देश के मसहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन से उद्योग जगत मे शोक की लहर।।||Lucknow:There is a wave of mourning in the industry due to the demise of the country's famous industrialist Ratan Tata.||

शेयर करें:
लखनऊ :
देश के मसहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन से उद्योग जगत मे शोक की लहर।।
दो टूक : देश के उद्योगपति रतन टाटा का निधन , ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस, मुंबई के अस्पताल में आईसीयू में थे भर्ती ,लंबे समय से बीमार चल रहे थे रतन टाटा ,रतन टाटा ने 86 वर्ष की उम्र में ली  , तिम सांस 28 दिसंबर 1937 को रतन टाटा का जन्म हुआ था, ,1962 में टाटा ग्रुप में हुए थे शामिल ,1975 में अमेरिका के हारवर्ड बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट किया ,1981 में टाटा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष बने , 1986 से 1989 तक एअर इंडिया के चेयरमैन रहे,1991 से 2012 तक टाटा सन्स के चेयरमैन , 2008 में पद्मविभूषण से सम्मानित किए गए।
विस्तार:
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने इस मौके पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, 'हम अत्यंत क्षति की भावना के साथ श्री रतन नवल टाटा को अंतिम विदाई दे रहे हैं। एक असाधारण नेता जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को आकार दिया बल्कि हमारे राष्ट्र का मूल ताना-बाना भी बुना। टाटा समूह के लिए, श्री टाटा एक चेयरपर्सन से कहीं अधिक थे। मेरे लिए वह एक गुरु थे, मार्गदर्शक और मित्र भी थे।'
उन्होंने कहा, 'अटूट प्रतिबद्धता के साथ, रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा समूह ने उत्कृष्टता, अखंडता और नवाचार का विस्तार किया। वह हमेशा अपने नैतिक दिशा-निर्देश के प्रति सच्चे रहे। परोपकार और समाज के विकास के प्रति श्री टाटा के समर्पण ने प्रभावित किया है। लाखों लोगों का जीवन, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक, उनकी पहल ने गहरी जड़ें जमा ली हैं। इससे आने वाली पीढ़ियों को लाभ होगा। पूरे टाटा परिवार की ओर से, मैं उनके प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी विरासत हमें प्रेरित करती रहेगी क्योंकि हम उनके सिद्धांतों को कायम रखने का प्रयास करेंगे।