लखनऊ :
मिल्क पाउडर मे केमिकल्स मिलाकर खोया बनाने वाले तीन गिरफ्तार।
दीपवाली से पहले UPSTF ने 6.5 कुंतल नकली खोया का किया भण्डाफोड़।।
दो टूक : दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के देवपुर पारा इलाके में नकली खोया बनाने वाले गिरोह के तीन को गिरफ्तार कर नकली खोया का भंडाफोड़ करते हुए उनके पास 6.5 कुंतल केमिकल से बना खोया भी हुआ बरामद किया। पकड़े गए शातिरों को थाना पारा मे दाखिल कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
विस्तार:
UP STF के एडीशनल एसपी अमित नगर की टीम ने छापेमारी कर इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में हरदोई निवासी रामू, धनंजय सिंह तोमर और अमित गुप्ता शामिल हैं। यूपी STF की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी मिल्क पाउडर में सोडियम सल्फाइड और ग्लूकोज पाउडर मिलाकर नकली खोया तैयार कर रहे थे। इसे बाजार में महज 150 रुपए प्रति कुंतल की दर से बेचा जा रहा था। टीम ने मौके से 6.5 कुंतल मिलावटी खोया, दो बोरी सोडियम सल्फाइड, एक बोरी ग्लूकोज पाउडर, और एक बोरी मिल्क पाउडर भी बरामद किया है। यह नकली खोया चारबाग मंडी में बिक्री के लिए लाया गया था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता था। फूड सेफ्टी टीम ने यूपी STF के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया और सभी सामग्री को जब्त कर लिया। मौके पर केमिकल से तैयार नकली खोया बनाने वाले तीन आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर उनके पास 6.5 कुंतल केमिकल से बना खोया भी हुआ बरामद किया। पकड़े गए शातिरों को थाना पारा मे दाखिल कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
नकली खोया के अवैध कारोबार का का हुआ भंडाफोड़।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) वUP STF की संयुक्त टीम ने शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल के साथ टीम ने जब देवपुर थाना पारा निवासी राकेश कुमार के घर छापा मारा तो चौंकाने वाला दृश्य मिला। मौके पर बड़ी मात्रा में वनस्पति में कपड़ा पेंटिंग करने वाला केमिकल सैफोलाइट डालकर बड़ी भट्टिट्टयों में खोया बनता मिला। अधिक मात्रा में माल तैयार हो रहे खोया के साथ स्कम्ड मिल्क पाउडर व मिठास के लिए ग्लूकोस का पाउडर डाला जा रहा था। टीम आता देख मिलावटी खोया बना रहे लेकर भागने लगे, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया।
◆ सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर छह कुंतल से अधिक मिलावटी खोया बरामद किया। इसकी मार्केट में कीमत करीब 2 लाख रुपए है। इसे नष्ट कराया गया।
मौके पर मिला 'सैफोलाइट, वनस्पति, ग्लूकोज पाउडर सहित खोया के नमूने भर जांच को भेजे गए। साफ-सफाई, हाईजीन कंडीशन बहुत खराब मिलने पर कारोबारी को नोटिस दी गई है। रिपोर्ट गड़बड़ आने पर कार्रवाई होगी।