शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

लखनऊ :पेड़ से लटकता मिला युवक का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।||Lucknow:Young man's body found hanging from a tree, family alleges murder.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली 
काकोरी क्षेत्र के घुरघुरी तालाब चौकी अंतर्गत ग्राम बड़गांव में शनिवार को आम के बाग में पेड़ से  एक युवक शव लटता मिला। सूचना पर गॉव वासियों भीड़ जुट गई और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने शव को उतार कर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार थाना काकोरी क्षेत्र के बड़गांव निवासी शशिभान गौतम उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र राम किशोर गौतम का शव  गॉव के बाहर आम के बाग मे पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव मिलने सूचना पर परिजन बाग मे पहुचे और देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ जूट गई और  मृतक युवक के पैर जमीन से छू रहे थे परिजनों ने दृश्य देख ह्त्या की आशंका जातायी है। 
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला है।