मऊ :
शातिर बाइक चोर गिरफ्तार चोरी एक दर्जन बाइकें बरामद।।
दोस्त ने नही दी थी बाइक,तो बन गया बाइक चोर।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर गैंग का सरगना समेत साथी को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर एक दर्जन चोरी की बाइके बरामद किया। गिरफ्तार शातिर चोरों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक मऊ महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में 25 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रामलीला मैदान रेलवे ग्राउण्ड के पास से अभियुक्तगण मानसिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी कहिनौर थाना सरायलखन्सी, सुन्दरम् पुत्र स्व0 दिनेश निवासी कांशीराम आवास सिकटिया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया । चोरी की मोटरसाइकिलों के बारे में कडाई से पुछताछ में बताये किं भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर एक जनपद से दुसरे जनपद में बेचते है। इस संबंध में उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 356/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 3(5), 112 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।