मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

मऊ :संदिग्ध आवस्था मे डम्फर चालक केविन मे मिला मृत ।||Mau: Dumper driver found dead in cabin under suspicious circumstances.||

शेयर करें:
मऊ :
संदिग्ध आवस्था मे डम्फर चालक केविन मे मिला मृत ।।
दो टूक :मऊ जनपद मे गोरखपुर ,वाराणसी रोड फ़ोर लेन पर बढुआ गोदाम स्थित शराब भट्टी के पास एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक के अंदर ही मौत हो गई। ड्राइवर के सर पर चोट का निशान है।  लोगो  द्बाराआशंका व्यक्त किया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को ट्रक से निकाल कर की जाँच पड़ताल कर रही है तथा पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी में है। वहीं ट्रक का खलासी फ़रार बताया जा रहा है। ट्रक फोरलेन पर ही खड़ी थी बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा क्षेत्र का रहने वाला है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस के लोग पहुँचे हुए हैं