मऊ :
बढुआगोदाम क्षेत्र में विद्युत चेकिंग अभियान से कटिया वालों मचा हड़कंप ।
दो टूक : जनपद मऊ के परदहां ब्लाक क्षेत्र बढुआगोदाम गोदाम बाजार, लोकापुरा में बुधवार को बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल बकाया तथा अवैध कनेक्शन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग की सुचना मिलते ही अवैध कटीया कनेक्शन धारीयो में हड़कंप मच गया।चेकिंग अभियान में दस बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए एवं एक लाख पचीस हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई।
टीम में एसडीओ कमलेश श्रीवास्तव,जेई दिनेश प्रसाद, संतोष यादव, सतेंद्र सिंह,समेत दर्जनों स्टाफ मौजूद रहे इससे ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल बना रहा।एसडीओ कमलेश श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं से अपील की गई कि नियमित संयोजन मीटर द्वारा ही उपभोग कर तथा कटिया कनेक्शन का उपयोग ना करें जिससे होने वाले राजस्व क्षति से विभाग बच सके। तथा सभी उपभोक्ता समय से बिजली बिल का भुगतान करे।