मऊ :
लोकपाल ने खेल मैदान अमृत सरोवर में हुए कार्यों की स्थलीय जांच । मनरेगा के तहत हुए कार्यों में शिकायत कर्ता ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज के ग्राम सभा लाडन पुर में अमृत सरोवर और खेल मैदान में हुए कार्यों में भ्रष्टाचार और धन के दुरपयोग किए जाने के आरोप में शिकायत कर्ता के प्राथना पत्र पर वृहस्पतिवार को लोकपाल विनीता पांडेय ने मौके स्थल की जांच की। जांच के दौरान लोकपाल विनीता पांडेय खेल मैदान के बाउंड्री वॉल से लेकर मैदान के अन्दर हुए कार्यों की जांच की और अभिलेखों को तलब किया। जांच के दौरान खेल मैदान में लगे खेल उपकरण इंटरलॉकिंग, सेल्फी प्वाइंट और बाउंड्री वॉल की क्वालिटी की जांच की। इसके अलावा लोकपाल ने गांव में बने अमृत सरोवर की भी स्थलीय जांच किया। जांच के दौरान लोकपाल विनीता पांडेय ने बताया कि खेल मैदान और अमृत सरोवर की स्थलीय जांच की गई। बताया कि मनरेगा के तहत हुए खेल मैदान और अमृत सरोवर के कार्यों की सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की गई है ताकि जांच रिपोर्ट तैयार किया जा सके। गौरतलब गांव के ही चुन्नू तिवारी ने लोकपाल को लिखे गए प्राथना पत्र में गांव के खेल मैदान और अमृत सरोवर समेत गांव में मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में भ्रष्टाचार और बिना काम किए ही सरकारी धन निकालने का आरोप लगाया था।