बुधवार, 23 अक्टूबर 2024

मऊ :पवनी के मृत्युंजय ने क्वालीफाई की नेट जेआरएफ की परीक्षा।||Mau: Pawani's Mrityunjay qualified the NET JRF exam.||

शेयर करें:
मऊ :
पवनी के मृत्युंजय ने क्वालीफाई की नेट जेआरएफ की परीक्षा।।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी तहसील अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा पवनी निवासी मृत्युंजय पाण्डेय ने एनटीए द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की नेट जेआरएफ की परीक्षा क्वालीफाई कर क्षेत्र का मान बढाया है। पवनी निवासी जयशंकर पाण्डेय के पुत्र मृत्युंजय पाण्डेय की प्रारम्भिक शिक्षा गांव से होने के बाद वह तैयारी के लिये लखनऊ चले गये। लखनऊ विश्वविद्वालय से स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद श्री पाण्डेय यूजीसी नेट व जेआरएफ की परीक्षा की तैयारियों में जुट गये थे। 17 अक्टूबर को एनटीए द्वारा जारी परीक्षा परीणामों में मृत्युंजय पाण्डेय को 97 परसेंटाईल नम्बरों के साथ सफलता मिली और उन्होनें असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिये क्वालीफाई कर लिया। मृत्युंजय ने अपनी सफलता का श्रेय पिता जयशंकर पाण्डेय, माता आभा पाण्डेय, चाचा प्रेमशंकर पाण्डेय सहित परिजनों व गुरुजनों को दिया है।