गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024

मऊ : पुलिस कप्तान ने बाजारो की सुरक्षा का किया निरीक्षण,संभाली खुद कमान।।||Mau: The police captain inspected the security of the markets and took charge himself.

शेयर करें:
मऊ : 
पुलिस कप्तान ने बाजारो की सुरक्षा का किया निरीक्षण,संभाली खुद कमान।।
दो टूक : दिपावली पर्व, छठ पुजा त्योहारों को लेकर जनपद में शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज  30 अक्टूबर  को पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी  के0 वर्मा के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सोनीधापा मैदान में लगे पटाखा की दुकानों व मिष्ठान की दुकानो का निरीक्षण किया गया । दुकानों को उचित दुरी पर लगाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके तथा पास में ही फायर सर्विस की गाड़ियां लगायी गयी है। शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व भारी संख्या में पुलिस बल मौजुद रहें।_*