मऊ : सपाईयों के आगे बेबस दिखे एसडीएम साहब।।।
चीनी मिल उपसभापति चुनाव का मामला।
।। देवेन्द्र कुमार।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से है जहां पर कल घोसी किसान सहकारी चीनी मिल में उप सभापति पद के चुनाव के बाद मतगणना को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश फैल गया और देर रात काफी संख्या में चीन मिल पहुंचकर रोड जाम कर नारेबाजी करने लगे।
इस मौके पर मौजूद पुलिस सुरक्षा बल एवं अधिकारियों ने सभी को समझा बूझाकर शांत कराया।
लेकिन शुक्रवार सुबह होते ही घोसी के विधायक सुधाकर सिंह समेत सैकड़ो की संख्या मे चीनी मिल पहुचकर मतगणना का विरोध प्रदर्शन करने लगे।।
पुलिस ने इसकी सूचना एसडीम साहब को दी। एसडीएम ने घोसी सहकारी चीनी मिल पहुचकर सपा प्रतयाशी समर्थित लोगों को समझाने का प्रयास किया और हिदायत देते हुए कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है शांति ब्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करे। हम तो साहब ठहरे सपाई हम कहां किसी से कम विधायक सुधाकर सिंह एसडीएम साहब से बात करना चालू किया तो उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे एसडीएम सत्यप्रिय सिंह मौके का फायदा उठाकर सपा के लोगों से बचते हुए चले गए।
बता दे- घोसी सहकारी चीनी मिल के डायरेक्टर पद का चुनाव हुआ था जिसकी मतगणना बीते गुरुवार हुई। जिसमे भाजपा प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया। सपा प्रत्याशी पुन: चुनाव मतदान कराने की मांग कर रहे थे।
सपा प्रत्याशी की बाईट-