बुधवार, 9 अक्टूबर 2024

मऊ :मिशन शक्ति के तहत सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, महिलाओं ने ली शपथ।||Mau: Security oath taking program was organised under Mission Shakti, women took the oath.||

शेयर करें:
मऊ :
मिशन शक्ति के तहत सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,महिलाओं ने ली शपथ।
दो टूक : शासन द्वारा 3 अक्टूबर 2024 से संचालित मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के अंतर्गत  मऊ जनपद के समस्त विकास खण्डों में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इस सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं ने मिशन शक्ति के तहत जारी शपथ ली। 
यह शपथ ग्रहण जनपद के कुल 795 स्थलों पर आयोजित किया गया जिसमें कुल 34418 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम विकासखंड बड़राव के 103, दोहरीघाट के 102,फतेहपुर मंडाव के 112, घोसी के 92, कोपागंज के 78, मोहम्मदाबाद गोहना के 97, परदहां के 38, रानीपुर के 93 तथा रतनपुरा के 80 स्थलों पर आयोजित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। आज पूरे जनपद के समस्त विकास खण्डों में ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।