मऊ :
जमीनी विवाद मे जानलेवा हमला करने के मामले मे सात गिरफ्तार।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना घोसी इलाके मे जमीनी विवाद मे पैमाइश के दौरान मार पीट व फायरिंग के मामले मे पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान एक युवक को गोली लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिसका इलाज चल रहा है।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी घोसी के कुशल नेतृत्व में आज 27 अक्टूबर को थाना घोसी पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर मुंगेशर नहर पुलिया के पास से मु0अ0सं0 492/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/109/351(3) बीएनएस व 30 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण झारखण्डे राय पुत्र स्व0 शम्भू राय, सतीष राय पुत्र स्व0 शम्भू राय, रितेश राय पुत्र सतीष राय, रत्नेश राय पुत्र झारखण्डे राय, तरूण राय पुत्र कैलाश राय, कैलाश राय पुत्र शिवदत्त राय, राम दरश राय पुत्र शिवदत्त राय निवासीगण ग्राम मुंगेसर थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया । पुछताछ मे अभियुक्त रत्नेश राय पुत्र झारखण्डे के निशानदेही पर अभियुक्त मारकण्डे राय के घर के आलमारी से एक अदद् लाइसेन्सी रिवाल्वर, 02 अदद खोंखा कारतूस, 04 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर तथा पास मे रखे तीन अदद् लाठी डण्डा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया ।