बुधवार, 30 अक्तूबर 2024

मऊ : धनतेरस पर लगा रहे थे दांव पर दांव पहुच गए आधा दर्जन हवालात।||Mau : They were placing bets on Dhanteras but half a dozen ended up in jail.||

शेयर करें:
मऊ : 
धनतेरस पर लगा रहे थे दांव पर दांव पहुच गए आधा दर्जन हवालात।
दो टूक : थाना कोपागंज पुलिस ने जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार उनके कब्जे से संबंधित फंड के 1730 रुपये व 52 ताश के पत्ते तथा 4500 रुपये बरामद।
विस्तार :
जनपद मऊ के  थाना कोपागंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भूपेन्द्र सिंह के ट्यूबेल के पास से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 अभियुक्त कन्हैया कुमार पुत्र राजबली निवासी कुर्थीजाफरपुर, हरिकेश मद्धेशिया पुत्र लाली मद्धेशिया निवासी नयापुरा कुर्थीजाफरपुर, उमेश पुत्र स्व0 विक्रम निवासी बसारतपुर, अरविन्द कुमार पुत्र पंचुराम निवासी बसारतपुर, मल्लू पुत्र स्व0 हेमराज निवासी सरवां, अनिल कुमार पुत्र चन्द्रबलि राम निवासी कुर्थीजाफरपुर, सत्येन्द्र कुमार पुत्र प्रमोद प्रसाद निवासी कुर्थीजाफरपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ के कब्जे से संबंधित फंड के 1730 रुपये व 52 ताश के पत्ते तथा 4500 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 293/24 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।