सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

मऊ : फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन विधवा से ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार।||Mau: Three arrested for duping a widow by posing as fake crime branch officers.||

शेयर करें:
मऊ : 
फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन विधवा से ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार।
दो टूक : मऊ जनपद के कोतवाली घोसी क्षेत्र में एक विधवा महिला से फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले में पुलिस  टीमने तीन आरोपियों को लाखीपुर बस स्टेशन से गिरफ्तार कर पुलिस आरोपियों के पास से एक लाख रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार जनपद  मऊ के थाना घोसी पुलिस द्वारा वादी उर्मिला पत्नी स्व0 कैलाश राजभर से फर्जी क्राइम ब्रॉच अधिकारी बनकर फर्जी मुकदमें में फसाकर जेल भेजने के नाम पर 01 लाख 12 हजार रुपये ठगी करने वाले को जरिये मुखबिर की सूचना पर लाखीपुर बस स्टाप घोसी से फर्जी क्राइम ब्रॉच अधिकारी बनकर ठगी करने वाले अभियुक्तगण कमलेश राजभर पुत्र शिवचन्द्र राजभर निवासी रघौली थाना घोसी, संदीप कुमार राजभर पुत्र राम प्रवेश राजभर निवासी दादनपुर अहिरौली थाना घोसी, संदीप राजभर पुत्र रामसमुझ राजभर निवासी माछिल जमीन मछिल थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से ठगी के 01 लाख रुपये व 02 मोबाईल फोन बरामद किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 463/24 धारा 318(4),308(6),317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण : 
1. कमलेश राजभर पुत्र शिवचन्द्र राजभर निवासी रघौली थाना घोसी जनपद मऊ ।
2. संदीप कुमार राजभर पुत्र राम प्रवेश राजभर निवासी दादनपुर अहिरौली थाना घोसी जनपद मऊ ।
3. संदीप राजभर पुत्र रामसमुझ राजभर निवासी माछिल जमीन मछिल थाना घोसी जनपद मऊ ।
बरामदगी–
1. ठगी के 01 लाख रुपये ।
2. 02 अदद मोबाईल फोन ।
गिरफ्तार शातिर ठगो के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।