मंगलवार, 15 अक्तूबर 2024

मऊ : भारी वाहनों से जबरन वसूली करने वाले गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार।Mau: Three members of a gang involved in extorting money from heavy vehicles were arrested.|||

शेयर करें:
मऊ : 
भारी वाहनों से जबरन वसूली करने वाले गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।। 
दो टूक : जनपद मऊ के  थाना सरायलखन्सी पुलिस 14 अक्टूबर  को वादी मुकदमा  गुरूबचन सिंह पुत्र कुन्दन सिंह नि0 तीखा थाना फेफना जनपद बलिया व पिकअप चालक सर्वेश कुमार पाल पुत्र वंशराज पाल निवासी महिरा दखान थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर के दुधारु पशु से लदे वाहन को रोककर डरा धमका कर जरबन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यो को घटना मे प्रयुक्त एक अदद बोलेरो वाहन नं0 UP54U 4089 तथा एक अदद पीकअप गाड़ी नं0 UP62T2310 व दो नग दूधारू गाय व दो नग गोवंश नवजात बच्चे के साथ गिरफ्तार किया गया। 
पुलिस द्बारा पूछताछ मे
 पकडे गये अभियुक्तगण से घटना के बारे में पूँछने पर बताये कि साहब हम लोग जानवर लदी गाड़ियो से जो भी इस रास्ते से गुजरती है उसे हम लोग जबरन रोककर उनके ड्राईबर को धमका कर मार पीट कर उससे पैसा ले लेते हैं। अगर पैसा नही देते हैं तो मार पीटकर गिरा देते हैं। जिससे लोगो में भय व आतंक का महौल व्याप्त रहता है और हम लोगो के इस काम का कोई व्यक्ति विरोध करने का साहस नहीं दिखा पाता है और सभी गाड़ी वाले डर के मारे पैसा दे देते हैं। उसी पैसे से हम लोग अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उसी से हम लोग अपनी जीविका भी चलाते हैं। आज हम लोग सुबह एक जानवर लदी पिकप गाड़ी रोककर उसके ड्राइवर को मारपीट कर उसे धमकाकर उसकी गाड़ी लाकर मुर्गी फार्म हाउस पर खड़ी करके उससे पैसा लेकर तब उसे छोड़ दिये थे तथा इस पिकप गाड़ी को अदरी मोड़ नक्षत्र मैरेज हाल के सामने ब्रेकर से पास से अपनी बोलेरो गाड़ी को आगे खडी करके पिकप को रोक लिए थे, जिसमें बैठे ड्राईबर व गाय मालिक को डरा धमका कर बोलेरो गाड़ी सन्तोष यादव के मुर्गी फार्म हाउस पर खड़ी कर दिये थे तथा गाय मालिक से पांच हजार रुपया ले लिये थे और पैंतालीस हजार की मांग कर रहे थे गाड़ी मालिक हम लोगो को चकमा देकर पैसे लाने का बहाना बना कर भाग गया था। पांच हजार रुपये जो हम लोग लिये थे उसे प्रदीप यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी अदरी मोड़ हसनपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ व सुबाष यादव लेकर चले गये थे। जब सब पैसा इट्टठा हो जाता है तब उस पैसे को हम लोग बराबर बराबर आपस में बाँट लेते हैं इसी बीच वादी मुकदमा श्री गुरूबचन सिंह पुत्र कुन्दन सिंह नि0 तीखा थाना फेफना जनपद बलिया व पिकप चालक सर्वेश कुमार पाल पुत्र वंशराज पाल निवासी महिरा दखान थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर जो कुछ  दूरी पर खड़े थे मौके पर पहुंच गये और पकड़े गये तीनो अभियुक्तो की पहचान करते हुए बताये कि साहब हम लोगों के साथ घटना में यही बोलेरो गाड़ी नं0 UP 54 U 4089 शामिल थी जिसमें सात लोग सवार थे जिन्होंने हम लोगों के साथ घटना किये थे साहब मैं इन तीनो को पहचानता हूँ जो हम दोनों को मारे पीटे हैं व मेरा पैसा पांच हजार रुपया मुझे धमका कर जबरन ले लिये हैं।