सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

मऊ :घटिय सड़क निर्माण होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।।Mau: Villagers protested against poor road construction.||

शेयर करें:
मऊ :
घटिय सड़क निर्माण होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज से युसुफ पुर होते हुए अदरी बाजार जाने वाले सड़क की मरम्मत के नाम पर घटिया काम किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत का काम रोक कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया‌ कि  सड़क का गड्डा मुक्त का कार्य चल रहा है ग्रामीणों का आरोप है की रोड का कार्य सही से नहीं किया जा रहा है और मिट्टी सफाई किए बैगर इस पर डामर और गिट्टी बिछाया जा रहा और जहां खड्डा है वह खड्डे को मिट्टी से पाट कर डामर और गिट्टी बिछाया जा रहा है गड्डे में गिट्टी नही डाला जा रहा है।यह कार्य सही ढग से नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य में अल कतरा के जगह जला हुआ काला मोबिल डाला जा रहा है।एक तो सड़क का निर्माण कर बहुत दिनों बाद हो रहा है वही घटिया तरह से पिच किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान घनश्याम राजभर , जयचंद, गोपाल, तिलकधारी मोतीराम गगन ,कौशल्या ,राम जन्म प्रकाश इंद्रनाथ ,मुखराम, उमेश, राम प्रकाश इस्रावती ,विद्या ,उर्मिला ,शर्मिला दिल्ली भानुमति ,उषा देवी अंजू, मंजू, आदि मौजूद थे।