मऊ :
घटिया पिच होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज ब्लांक क्षेत्र के अदरी बाजार से होते हुए बड़ा ग्राम सभा से यूसुफपुर होते हुए कोपागंज तक जाने वाला मार्ग जो गड्डा मुक्त का कार्य चल रहा है ग्रामीणों का आरोप है की रोड का कार्य सही से नहीं किया जा रहा है और मिट्टी सफाई किए बैगर इस पर डामर और गिट्टी बिछाया जा रहा और जहां खड्डा है वह खड्डे को मिट्टी से पाट कर डामर और गिट्टी बिछाया जा रहा है गड्डे में गिट्टी नही डाला जा रहा है।यह कार्य सही ढग से नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य में अल कतरा के जगह जला हुआ काला मोबिल डाला जा रहा है।एक तो सड़क का निर्माण कर बहुत दिनों बाद हो रहा है वही घटिया तरह से पिच किया जा रहा है। गांव के सुग्गन राजभर,संजय राजभर,बबलू राजभर,उमेश कन्नोजिया,राजेश मौर्या, रमाशंकर राम,राम प्रताप राम, रामाशीष राजभर,शैलेश राजभर,मनोहर गोंड,हीरा कन्नौजिया,शिव राजभर सहित दर्जनों लोगों ने सड़क निर्माण में हो रहे घटिया सामग्री के खिलाफ प्रदर्शन किया।