मऊ :
अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला का किया दुष्कर्म।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी क्षेत्र अन्तर्गत पिपरीडीह में स्थित एक अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला का अस्पताल के संचालक डॉक्टर द्वारा दुष्कर्म कर दिया गया। इस संबंध में पीड़ित महिला ने अस्पताल संचालक और उसके सहयोगी के खिलाफ रेप का और वीडियो वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित के मुताबिक वह और उसके परिवार के लोग पिपरिडीह स्थित एक डॉक्टर अस्पताल के डॉक्टर गुफरान के यहां इलाज कराने जाते थे। एक बार जब वह इलाज कराने पहुंची तो डॉक्टर उसे इलाज कराने के लिए अंदर कमरे में लेटने को बोला। जब वह अंदर जा कर लेट गई तो डॉक्टर ने उसे पीछे से आकर पकड़ लिया। विरोध करने पर उसे रिवाल्वर दिखा कर धमकाया और उसके पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दिया। उसके बाद उसने उसके साथ गलत काम किया और उसका वीडियो बना लिया।
बाद में वह इस वीडियो को दिखाकर उसे धमकी देता था और अक्सर क्लिनिक पर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती करता था। लोक लाज के डर से वह किसी को कुछ बता नहीं पाती थी।
जब वह मना करने लगी तो उसने अपने सहयोगी बृजेश यादव की सहायता से उसका वीडियो वायरल कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में पीड़िता का बयान दर्ज करते हुए आरोपी अस्पताल संचालक गुफरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।