शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

मऊ :बीच सड़क बिजली का जर्ज़र केबल, बन सकता किसी बड़े हादसे का सबब।||Mau: Worn electrical cables in the middle of the road, could be the cause of a major accident.||

शेयर करें:
मऊ :
बीच सड़क  बिजली का जर्ज़र केबल, बन सकता किसी बड़े हादसे का सबब।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज स्थानीय क्षेत्र के शीतला माता मंदिर (दोस्तपुरा )के पास  सड़क किनारे बिजली विभाग द्वारा लगाई गई केबल  जिर्ण शीर्ण हालत में टूट कर सड़क किनारे लटकने  व बार बार टूट कर सड़क पर गिरने से तंग आकर लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारे बाजी व  प्रदर्शन कर जर्ज़र तारों को ठीक कराने की मांग प्रशासन से की। स्थानीय लोग भयभीत हैं की कही  बिजली विभाग की यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का सबब न बन जाय।  विदित हो को कि शीतला माता मन्दिर पर मूर्ती रखी जाति हैं समिति के सदस्यों को पंडाल सजावट आदि  को लेकर काफ़ी दिक्क़त आ रही हैं। कमेटी द्वारा कई बार बिजली विभाग को तार टूटने की जानकारी देने के बावजूद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से तंग आ कर आज स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन को बाध्य हुए। लोगों का कहना हैं कि आये दिन तार का टूट कर बीच सड़क पर गिरजाना किसी बड़ी घटना कि ओर संकेत हैं। तार इतने जर्ज़र हालत में हैं कि राह चलते राहगीर के सर से छू जाते हैं।  बीती रात तार टूट कर गिरने से दो लोग बाल बाल बच गए। इतना ही नहीं इस समय मेला का समय हैं दूर दराज गाँवों से काफ़ी संख्या में लोग मेला देखने आते हैं।  फिर भी शासन प्रशासन कान में तेल डाल कर सो रहा हैं। क्या बिजली विभाग किसी बड़े घटना का इंतजार कर रहा हैं। यदि कोई घटना घटित होती हैं तो इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार होगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद वर्मा, महेंद्र बरनवाल, मुन्नीलाल हलवाई, ठाकुर मोदनवाल,रवि मद्धेशिया रवि विश्वकर्मा,राम अवध शर्मा, विनोद गुप्ता, बिट्टू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें।