बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

मऊ :सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज।||Mau:A case has been filed for making indecent comments on social media.||

शेयर करें:
मऊ :
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज।
दो टूक : कोपागंज क्षेत्र के अदरी नगर पंचायत के वार्ड नं 8 निवासी आदिल रजा पुत्र अबरार अहमद ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी लिख कर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में सज्ञान में लेते हुए युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को पकड़ न्यायालय भेज दिया।
बताते चलें कि रविवार की रात्रि में बहराइच जिले के महराजगंज में दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे बंद करने के विवाद में एक समुदाय द्वारा राम गोपाल मिश्रा को गोली मार दिया गया था।इसी घटना को लेकर कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी नगर पंचायत निवासी आदिल पुत्र अबरार ने अपने वाट्सएप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहराइच की घटना को लेकर अभद्र टिप्पणी लिखा गया। जिसके बाद कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी हुई तो इसकी सूचना कोपागंज थानाध्यक्ष को दिया। थानाध्यक्ष कोपागंज नवल-किशोर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।