शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

मऊ :चोरी की चार मोबाईल फोन के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार।।||Mau:A clever thief arrested with four stolen mobile phones.||

शेयर करें:

मऊ :
चोरी की चार मोबाईल फोन के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार।।
।।देवेन्द्र  कुशवाहा ।
दो टूक : पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11 अक्टूबर  को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मुंशीपुरा ओवरब्रीज के पास से मुं0अ0सं0 336/24 धारा 303(2) बीएनएस में अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी बहरीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ के कब्जे  से चोरी की 04 अदद मोबाईल फोन (01 रेडमी, 02 रियलमी, 01 मोटरोला) बरामद किया गया तथा उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1. अभिषेक यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी बहरीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ बरामदगी
1. चोरी की 04 अदद मोबाईल फोन (01 रेडमी, 02 रियलमी, 01 मोटरोला) ।