मऊ :
स्वच्छता अपना कर मनाया गया
गांधी जी एवं शास्त्री का जन्मदिन।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज पंचायत वार्ड नम्बर एक व क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय में गांधी जयंती के साथ ही साथ भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया l जिसमें कोपागंज नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार व नगरपंचायत अध्यक्ष आमिना सिद्दीका प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ के द्वारा ध्वजारोहण करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया *lगांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ ने कहा, 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपनी प्रासंगिकता को बनाए रखेंगे। उनका पूरा जीवन सिर्फ लोगों के लिए ही रहा है... लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया... यह दोनों विभूतियां हमें सच्चे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते है।
समाज सेवी सुनील मौर्या द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन तथा उनके संघर्षों से लोगों को अवगत कराया गया l कार्यक्रम में बुधिराम राजभर ,अखिलेश ,राजा शर्मा, बिजय शकर ,चुनमुन , हबीब नेता , मुनमुन तिवारी, देवांश कुशवाहा के साथ कई दर्जन लोग उपस्थित रहें l
◆पुलिस अर्पित करते हुए समाज सेवक।