सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

मऊ :कड़ी सुरक्षा के बीच मां दुर्गा प्रतिमा का हो रहा विसर्जन।||Mau:Immersion of Maa Durga idol is taking place amidst tight security.||

शेयर करें:
मऊ :
कड़ी सुरक्षा के बीच मां दुर्गा प्रतिमा का हो रहा विसर्जन।
दो टूक : जनपद मऊ  मे शारदीय नवरात्र के 9 दिनों के अनुष्ठान के बाद विदाई की बेला आई, मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखें स्पष्ट बता रही थी, इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया,
वही विसर्जन उत्सव को लेकर कोपागंज  नगरपंचायत मे  मां की अंतिम विदाई के दौरान हर चौक चौराहों पर उमड़ पड़ा, दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर आज पूरे कस्बे  में एक तरफ जहां भक्तों के आंखें नम है तो वहीं दूसरी तरफ मां को अगले बरस जल्द आने का उल्लास देखते ही बन रहा है, भक्तगण नम आंखों के साथ मां आदिशक्ति को विदा कर रहे हैं ।

इधर माता भगवती की प्रतिमा के विसर्जन का दौर कस्बे  के ओडियाना बाजार  दुर्गा से शुरू हुई उसके बाद एक-एक कर  कस्बे  की सभी प्रतिमाएं क्रमबद्ध होकर विसर्जन को मऊ क्षेत्र तमसा नदी  में विसर्जन हो रही है ,मां दुर्गा के प्रतिमा के विसर्जन को देखते हुए प्रशासन चौकन्ना है, लोगों के हुजूम को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेडिंग पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है
,सुरक्षा के मद्देनजर विसर्जन रूट पर हर जगह सीसीटीवी कैमरे, रैपिड एक्शन फोर्स ,सीआरपीएफ जवान और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है, अधीक्षक इलामारन जी   के निर्देशानुसार  घोसी क्षेत्र अधिकारी  कोपागंज  थाना प्रभारी  नवल किशोर सिंह  खुद मॉनिटरिंग  कर रहे थे  दुर्गा पूजा समिति समिति के कार्यकर्ता भी विसर्जन को सफल बनाने में लगे हुए थे