मंगलवार, 8 अक्तूबर 2024

मऊ :त्योहार के मद्देनजर दंगा रोधी उपकरणों के साथ पलैग मार्च किया।Mau:In view of the festival, a flag march was conducted with anti-riot equipment.||

शेयर करें:
मऊ :
त्योहार के मद्देनजर दंगा रोधी उपकरणों के साथ पलैग मार्च किया।        
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज आगामी त्योहारों को सकुशल व  शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दंगा नियत्रण योजना स्कीम सी (रेड स्कीम) को कोपागंज नगर क्षेत्र सहित जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत डिमोस्ट्रेशन किया गया।  जिसमें प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं उ0नि0 तथा भारी संख्या में पुलिसबल तथा पीएसी बल के जवान मौजूद थे। रेड स्कीम के अन्तर्गत संवदेनशील क्षेत्रों को 03 जोन में बांटा गया है तथा जोन को सेक्टर में विभाजित किया गया है और सेक्टर को सब सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें पुलिस अधिकारी/मजिस्ट्रेट/पीएसी बल आदि की तैनाती की जायेगी। दंगा की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल दंगा नियंत्रण योजना लागू हो जायेगी जिसमे पुलिस बल व अन्य इकाईयां 10 मिनट के अन्दर निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर इसकी सूचना दंगा नियंत्रण कक्ष तथा सम्बन्धित को देगी। साथ ही साथ जनपद के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास रुट मार्च किया गया तथा लोगों में शांति/सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री  सहित समस्त क्षेत्राधिकारी तथा भारी संख्या में पुलिसबल व पीएसी बल उपस्थित रहें।