मऊ :
घोसी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत तहसील दिवस मोहम्मदाबाद गोहना व तहसील घोसी में नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे तहसील घोसी मे SDM घोसी महोदय व क्षेत्राधिकारी घोसी महोदय के उपस्थि मे शपथ ग्रहण कराया गया , तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा भी बालको को भी सपथ दिलाया गया जिसमे महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सरकार की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए जनपदवासियों से अनुरोध किया गया कि बालिकाओ के स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व को समझें, तथा आज की बालिकाएं समाज के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं । इसी के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी एवं सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 181,1098,112,1090,1076,102,108 आदि के बारे में जानकारी दी गयी | पुलिस विभाग द्वारा महिलाओ को होने वाले अत्याचार के बारे मे विस्तार से जानकारी दी. महिला कल्याण विभाग की समस्त टीम सम्मलित रही |