रविवार, 20 अक्टूबर 2024

मऊ :करवा चौथ के दिन ही पति को छोड़ पत्नी ने प्रेमी से रचाई शादी।।||Mau:On the day of Karva Chauth, the wife left her husband and married her lover.||

शेयर करें:
मऊ :
करवा चौथ के दिन ही पति को छोड़ पत्नी ने प्रेमी से रचाई शादी।।
।। देवेन्द्र  कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ  के कोपागंज थाना के अंतर्गत ग्राम सभा लैरो का रहने वाला विजय शंकर अपने ननिहाल ग्राम सभा खूंटी मखाना में रहता था जहां इस गांव की रहने वाली प्रमिला से उसका प्यार हो गया लेकिन प्रमिला की शादी आकाश से हो गई जिसका घर भीटी में बताया गया आकाश प्रमिला से शादी करके पूरे परिवार के साथ रेनकोट मिर्जापुर में रहने लगा लेकिन प्रमिला और विजय शंकर आपस में बात करते रहे शादी के 10 दिन बाद प्रमिला आकाश को छोड़कर विजय शंकर के साथ भाग्य लेकिन समझौता होने के बाद प्रमिला वापस फिर आकाश के पास चली गई लेकिन आकाश पूरे परिवार के साथ रेंग कोर्ट मिर्जापुर से मऊ भी भीटी पहुंचा कुछ निजी कारणों से आकाश फिर अपने पूरे परिवार के साथ मिर्जापुर रेंग कोर्ट जाने वाला ही था की प्रमिला मौका का फायदा उठाकर सूरत भाग गई जहां विजय शंकर रहता था फिर विजय शंकर लेकर पहुंच अपने गांव जा उसका घर लैरो बताया गया आकाश को जैसे ही पता चला की प्रमिला अपने प्रेमी के साथ उसके घर गई है तो पुलिस लेकर रात में पहुंचा कुछ बात विवाद हुआ लेकिन कुछ मिनट के बाद रात में ही पुलिस बोली कि आप सभी लोग सुबह 10:00 बजे आइएगा लेकिन आकाश कोपागंज थाने पर नहीं पहुंचा और प्रमिला और विजय शंकर ने गौरीशंकर मंदिर कोपागंज में शादी कर लिया।
पुलिस ने की सुनवाई तो कर ली प्रेमी से शादी।